Tata Motors Share Price Target 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

Date:

Tata Motors Share Price : टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है, जिसकी नींव 1945 में टेल्को नाम से हुई थी। हाल ही के क्वार्टर में कंपनी ने Passenger Vehicles से 76,170 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दिखाया, जिसमें एक बार का गेन (demerger के कारण) शामिल था। रेवेन्यू 14% घटकर 72,349 करोड़ रुपये रहा, लेकिन कंपनी ने कारोबार को दो हिस्सों में बांटने के बाद JLR और घरेलू बिज़नेस यूनिट में अलग रणनीति अपनाने की बात कही है। वहीं कमर्शियल व्हीकल पर कंपनी ने 18,491 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दिखाया, जो पिछले वर्ष से 6% ज्यादा है.

Tata Motors ऑर्डर बुक

इस दीपावली सीजन में Tata Motors ने 1 लाख से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल्स डिलीवर किए, जिसमें SUVs की हिस्सेदारी 70% रही। Nexon और Punch जैसे मॉडल सबसे ज्यादा बिके—Nexon की 38,000 और Punch की 32,000 यूनिट्स बिकीं। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 10,000 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के मुकाबले 37% ज्यादा है. कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है, और बाज़ार में EV सेगमेंट और SUV डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

​read more : 5 साल में 3,392% तक रिटर्न देने वाली Solar stock कंपनी का शानदार तिमाही! शेयर में अचानक तेजी, भाव मात्र 47 रुपया ….

Tata Motors के पिछले सालों का प्रदर्शन

पिछले 5 सालों में Tata Motors के शेयर ने 550% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। JLR यूनिट्स में भी बेहतर प्रदर्शन रहा है और कर्ज में कमी लाने के प्रयास सफल रहे हैं। हाल ही में कंपनी की कमर्शियल यूनिट का अलग लिस्टिंग भी हुआ, जिसका सकारात्मक असर शेयर प्राइस पर दिखा है.

​read more : गजब का रिटर्न दे रहा ये ₹10 वाला Penny Stock! 3 महीने में 76% भागा, अब सरकार का भी मिला फुल सपोर्ट

प्रमुख ग्रोथ फैक्टर्स

  • Electric Vehicle (EV) सेगमेंट में लीडरशिप—2025 में 30 नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की योजना है जिसमें ICE और EV दोनों शामिल हैं
  • SUV कैटेगरी में मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है
  • इंटरनेशनल मार्केट में Jaguar-Land Rover की मजबूती
  • Debt कम करने के स्टेप्स और लगातार ऑपरेशनल मार्जिन सुधार
  • देश के लेटेस्ट टैक्स सुधार (GST 2.0) के चलते डोमेस्टिक डिमांड में उछाल

साल दर साल टारगेट (2026-2030)

वर्षन्यूनतम टारगेट (₹)अधिकतम टारगेट (₹)
20261,4782,944
20271,5524,168
20281,8445,570
20292,0074,447
20303,2004,500

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशनल पर्पस के लिए है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। सभी डेटा विश्लेषक और ब्रोकरेज साइट्स के अनुमान पर आधारित हैं, बाजार में उतार-चढ़ाव संभव है—फायनल डिसीजन खुद की रिसर्च पर लें।